#Lockdown : लोगों के छिपे होने की जानकारी पर पहुंची टीम, बंद मस्जिद के अंदर मिला युवक भेजा गया अस्पताल
वाराणसी। लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। पुलिस लोगों से घर में रहने की अपील कर रही है। रविवार की को सुबह बंद मस्जिद में कुछ लोगों के छुप के रहने की सूचना मिली। हुआ यह कि रामनगर थाने के पास एक मस्जिद में कुछ लोगों के छुपने की सूचना मिली। हमारे रामनगर प्रतिनिधि ने बताया कि प्रभारी अधिशासी अधिकारी संजय कुमार और थाना प्रभारी विनोद मिश्रा मौके पर पहुंचे। देखा तो मस्जिद में ताला लटका था। ताला खुलवाया गया। भीतर एक व्यक्ति मिला। उसे कोरोना संदिग्ध मानते हुए जांच के लिए पंडित दीनदयाल अस्पताल भेजा गया।
एसओ विनोद मिश्रा ने बताया कि युवक चंदौली के बबुरी गांव का रहने वाला है। पुलिस पकड़े गए युवक की ट्रेवेल हिस्ट्री जुटाई जा रही है। अधिशासी अधिकारी ने कहा कि सूचना मिली थी कि पिछले सप्ताह भर से मस्जिद में कोरोना संक्रमित लक्षण के कुछ लोग रह रहे हैं। मस्जिद के मौलवी को हिदायत दी गई है कि जब कोई अंदर रहे तो ताला बंद नहीं होना चाहिए। साथ ही बाहरी व्यक्ति के मौजूदगी की तत्काल जानकारी देने का निर्देश दिया गया।