Lockdown : बाहर फंसे लोगों के लौटने को लेकर जिला प्रशासन कर रहा ये इंतजाम, DM ने कहा अधूरी न रहे तैयारी
Varanasi : जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शनिवार को कैंप कार्यालय सभागार में अन्य प्रदेशों से आने वाले श्रमिकों, छात्रों, पर्यटकों आदि को जनपद में आने को लेकर महत्वपूर्ण बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि जो भी श्रमिक अन्य प्रदेशों से आ रहे हैं उनकी सूचना राज्य सरकार के माध्यम से आ रही है तथा उनको बसों के माध्यम से विभिन्न जनपदों में भेजा जा रहा है। बसों से विभिन्न प्रदेशों से जो भी श्रमिक आयेंगे या प्राइवेट वाहन से भी आयेगें, उनको भी स्क्रीनिंग की प्रक्रिया से होकर ही जाना होगा।
डीएम ने निर्देशित किया कि ऐसी व्यवस्था करें कि तीन-चार हजार लोग भी अचानक आयें अथवा जायें तो भी कोई परेशानी न हो। उपजिलाधिकारी राजातालाब व पिण्डरा को निर्देशित किया कि हाइवे पर ही भवन चिन्हित करते हुए वहां रहने, स्क्रीनिंग, खाने-पीने आदि की व्यवस्था पहले से ही कर ली जाय और प्रत्येक कार्य के लिए वहां पर ड्यूटी सिफ्टवाइज लगा लिया जाय। स्क्रीनिंग किये गये श्रमिकों को शहर में भेजने के लिए सिटी बस की व्यवस्था करने का निर्देश क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज को दिया तथा निर्धारित स्थल पर एआरएम की भी ड्यूटी लगायी जाय। बसों से आने वाले प्रत्येक श्रमिक का मेडिकल स्क्रीनिंग अनिवार्य रूप से कराने का निर्देश दिया तथा विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि स्क्रीनिंग के दौरान जो भी सिम्प्टोमेटिक मिलेंगे उनको चिन्हित करते हुए अलग भवन में सिफ्ट किया जायेगा तथा उनका सैंपलिंग कराया जायेगा।

प्रत्येक श्रमिक को राशन किट भी उपलब्ध हो
उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि अभी से स्टाफ की ड्यूटी लगाते हुए उनकी ट्रेनिंग कर ली जाय। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देशित किया कि बसों से आने वाले प्रत्येक श्रमिक को राशन किट भी दिया जाना है जिसकी तैयारी अभी से कर लें और उनका वितरण उपजिलाधिकारी के माध्यम से करायें। उप जिलाधिकारी राजातालाब द्वारा बताया गया कि केआईटी एवं वाराणसी पब्लिक स्कूल तथा उप जिलाधिकारी पिण्डरा द्वारा बताया गया कि नेशनल इण्टर कालेज पिण्डरा व राज पालीटेक्निक स्कूल में ही बसों से आने वाले श्रमिकों व अन्य लोगों को रूकवाया जायेगा। स्टेशन डायरेक्टर को निर्देशित किया कि यदि किसी स्पेशल ट्रेन से श्रमिकों को आने की सूचना मिलती है तो तत्काल प्रशासन को अवगत करायें। जिससे आने वाले श्रमिकों को ठहराने उनकी स्क्रीनिंग आदि की व्यवस्था की जा सके।
कोई भी श्रमिक बसों से आने के बाद धूप में न बैठे
जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कोई भी श्रमिक बसों से आने के बाद धूप में न बैठे। उनके लिए दरी, कुर्सी, पीने का पानी इत्यादि की व्यवस्था भी पहले से ही सुनिश्चित कर लिया जाय। श्रमिकों को लेकर जो भी बसें आएंगी, उनको सैनिटाइज कराया जायेगा तथा जहॉं भी उनके रूकने की व्यवस्था होगी उस भवन को भी पूरी तरह से सैनिटाइज कराने का निर्देश दिया। नगर आयुक्त एवं मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी ग्राम पंचायतों व वार्डों में निगरानी समिति एक्टीवेट की जाय। इनके माध्यम से ही जो लोग बाहर से आयेंगे उन पर नजर रखी जायेगी तथा कोई भी श्रमिक जो अन्य प्रदेशों से आया है, वह 21 दिन तक पूरी तरीके से होम कोरेंटाइन रहेगा। अन्यथा इसकी सूचना निगरानी समिति के माध्यम से प्रशासन को उपलब्ध करायी जायेगी। मुख्य चिकित्साधिकारी को होम कोरेंटाइन के संबंध में जागरूक करने तथा आवश्यक सूचना के लिए पर्चे छपवाने का निर्देश दिया।