#Lockdown : खाना पहुंचाने वाली कंपनी लोगों के घर पहुंचा रही ग्रॉसरी आइटम, आपको भी मंगाना है, ये है तरीका
वाराणसी। होम डिलीवरी की तैयारियां कंपनियों और निजी संस्थानो की ओर से शुरू की गईं। लॉकडाउन घोषित होने के बाद होटल और रेस्टॉरेंट का कारोबार प्रभावित हुआ तो डिलीवरी बॉय भी बेरोजगार हो गए। ऐसे में होम डिलीवरी के लिए कंपनियों ने शॉपिंग मार्केट और दुकानों से संपर्क कर ग्रॉसरी आइटम की लिस्ट तैयार की। अब यह सभी सामान की लिस्ट आपके ऐप में फूड आइटम की जगह दर्ज हैं। बस एक-एक आइटम चुनकर उनको आर्डर करते ही थोड़ी देर में कभी भोजन पहुंचाने वाला डिलीवरी बॉय आपके जरूरतों का सामान आपके घर पहुंचा जाएगा। बनारस में लॉकडाउन की घोषणा के बाद जिला प्रशासन की पहल पर लोगों के घर तक पका खाना पहुंचाने वाली एक ऑनलाइन कंपनी ने घर-घर राशन की डिलीवरी का काम शुरू किया है। कंपनी के सेल्समैन लोगों के घर आटा, दाल, चावल के साथ ही दूध, दही और डेयरी के सामने भी पहुंचाने का काम कर रहे हैं। तकरीबन एक दर्ज दुकान कंपनी के पोर्टल पर अपलोड हो गए हैं। अब आम लोग कंपनी के पोर्टल के जरिये सामान मंगा सकते हैं। इसके लिए उन्हें डिलीवरी चार्ज देना होगा।
राशन खरीदने के लिए हो रही थी परेशान
लॉकडाउन के नाते इन दिनों कई लोगों को राशन खरीदने के लिए परेशान होना पड़ रहा था। विशेषकर उन परिवारों को जहां केवल बुजुर्ग या महिलाएं और बच्चे ही हैं। इसको देखते हुए कंपनी ने कई इलाकों में राशन की होम डिलीवरी की सुविधा शुरू की है। दिन में ग्रॉसरी स्टोर खुले रहने के समय कंपनी के सेल्समैन इन इलाकों में घर-घर जा कर राशन पहुंचा रहे हैं। इन दिनों ज्यादातर होटल और रेस्टोरेंट बंद होने के कारण पकवानों की होम डिलीवरी करीब-करीब बंद हैं। इससे कंपनी के सेल्समैन भी खाली बैठे हुए थे। राशन की होम डिलीवरी होने से अब उन्हें लॉकडाउन में काम मिल सकेगा।