#Lockdown : महमूरगंज में एक दुकान को दो बार चोरों ने बनाया निशाना, दूसरी बार ले उड़े इतने का माल, दुकानदार के होश फाख्ता

वाराणसी। महमूरगंज इलाके में चोरों ने पाइप फिटिंग की दुकान सिरामिक्स होम सेंटर को लगातार दूसरी बार चोरों ने निशाना बनाया। चोर तकरीबन 10 लाख रुपये का माल समेट ले गए। फॉरेंसिक टीम के साथ सिगरा पुलिस ने मौके पर पहुंची। कोई खास कामयाबी हाथ नहीं लगी। सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज के आधार पर पुलिस चोर की तलाश कर रही है। दशाश्वमेध के रहने वाले कुंवर राकेश सिंह ने बताया कि एक दिन पहले दुकान में चोरी की जानकारी मिलने के बाद वह पुलिसिया कार्रवाई में जुटे थे। दुकान के अंदर बिखरे हालात को व्यवस्थित करने के लिए उन्होंने अपने कर्मचारियों को अगले दिन दुकान बुलाया। बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे दुकान पहुंचे। वहां दोबारा चोरी की घटना से उनके होश फाख्ता हो गए। 112 नंबर पर कॉल कर इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल को दी गई। दोबारा फिर फॉरेंसिक टीम और पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया।

पुलिस ने अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। सीसीटीवी कैमरे में रात दो बजे चोरी करते वक्त चोर की तस्वीर कैद हो गई है। दुकानदार के मुताबिक दोबारा चोर उनकी दुकान से पाइप फिटिंग के महंगे एसेसरीज ले उड़े। पुलिस चोर को पकड़ने की कोशिश कर रही है। इससे पहले लॉकडाउन में चार अप्रैल को इसी दुकान से चोरों ने शटर चांड़कर नकदी सहित तकरीबन 15 लाख रुपये का सामान पार कर दिया था।