#LOCKDOWN : बूटों की धमक, गाड़ियों की सायरन से गूंजा बनारस, फोर्स के साथ रोड पर निकले अफसर
#VARANASI : कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सेंट्रल गवर्नमेंट ने लॉकडाउन की अवधि 17 मई तक कर दी है। बनारस में इसका कड़ाई से पालन भी हो रहा है। शनिवार को दिन में सड़कों पर सन्नाटा, फोर्स के बूटों की धमक व गाड़ियों के सायरन गूंजते रहे। अफसर रोड पर निकल आए। भारी संख्या में पुलिस बल देख एक बारगी सभी सहम उठे। पुलिसवालों ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया।
दरअसल, Covid-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण एवं उससे बचाव के लिए लोगों में जन जागरूकता का संदेश देने के लिए शनिवार को प्रशासनिक अमला सड़क पर उतराया। शहर भर में भ्रमण करके रूट मार्च किया गया। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की अगुवाई में मैदागिन से शुरू हुआ फ्लैग मार्ग गोदौलिया, मदनपुरा, सोनारपुरा, रेवड़ी तालाब, नई सड़क होते हुए लहुराबीर चौराहे पर जाकर खत्म हुआ। पुलिस ने देहात क्षेत्रों में भी मार्च किया। अधिकारियों द्वारा अलाउंस भी किया जा रहा था कि सभी लोग घरों में रहें, लॉकडाउन का पालन करें। जिला प्रशासन आपकी मदद के लिए तत्पर है।
मार्च में कमिश्नर दीपक अग्रवाल, आईजी रेंज विजय सिंह मीणा, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एडीएम सिटी विनय कुमार सिंह, एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थें। घुड़सवार दस्ता, डायल 100 दस्ता, फैंटम दस्ता, फायर ब्रिगेड सहित आरएएफ जवानों व पुलिस के जवानों ने पैदल मार्च किया।
देहात क्षेत्रों में भी मार्च
देहात क्षेत्रों के थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में फोर्स के साथ मार्च कर लोगों को जागरूक किया। लॉकडाउन का पालन करने की अपील की। शनिवार की सुबह चौबेपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार व चिरईगांव चौकी प्रभारी आनंद चौरसिया ने कस्बा, उमरहा व चिरईगांव एरिया में, लोहता थाना क्षेत्र में सीओ सदर अभिषेक पांडेय के नेतृत्व में थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने अपने हमराहियों और पुलिस के जवानों के साथ कनईसराय, हरपालपुर, धमरिया, लोहता की तंग गलियों व बाजारों में, मिर्जामुराद प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त दुबे के नेतृत्व मे पुलिसवालों के द्वारा मार्च किया गया। लोगों से लॉकडाउन का पालन करने व सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की अपील की गई। इसके अलावा रोहनिया, जंसा, चोलापुर सहित अन्य क्षेत्रों में भी पुलिसबल द्वारा मार्च निकाला गया।
हॉटस्पॉट एरिया में भी पुलिस की चहलकदमी
कपसेठी थाना क्षेत्र के हाटस्पाट अर्जूनपुर गांव में पुलिस ने मार्च किया। अनाउंस किया गया कि लोग अपने घरों में रहें, कोई बाहर नहीं निकले, जिसको किसी चीज की जरूरत हो तो सीधे ग्राम प्रधान से सम्पर्क करें। मार्च थाना प्रभारी रमेश कुमार की अगुवाई में किया गया।
PHOTOS:-










