#Lockdown : ठेके से निकाल कर बेच रहे थे नशे की बंद बोतलें, बियर और व्हिस्की बेचने के फेर में दो गिरफ्तार, कच्ची दारू बेचने के चक्कर में एक और पकड़ा गया
वाराणसी। लॉकडाउन के बीच जिले में शराब और बियर के ठेकों से लगातार चोरी छुपे बिक्री की शिकायतें पुलिस को मिल रही हैं। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस के साथ आबकारी विभाग की टीम कार्रवाई कर रही है। शहरी और देहात क्षेत्रों से शिकायतें आ रही थीं कि शराब और बियर के ठेकों से चोरी छुपे बिक्री की जा रही है। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रामनगर, लोहता और बड़ागांव थाना क्षेत्रों से तीन लोगों को बियर, व्हिस्की और कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।
स्कूटी पर लाद कर ले जा रहा था बियर
रामनगर प्रतिनिधि ने बताया कि सोमवार की सुबह थाना प्रभारी विनोद मिश्रा, दरोगा अरविंद यादव, टुन्नू सिंह आदि पुलिसवाले क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थें। सोनकर चौराहा स्थित एक स्कूल के पीछे से स्कूटी पर बोरे में भरकर चोरी से बेचने के लिए ले जा रहे भारी मात्रा में बियर बरामद किया गया। भीटी निवासी दीपक कुमार खरवार को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए युवक का चालान कर दिया गया है। बियर के केन पुलिस ने जब्त कर लिए हैं।
चोरी से बेचने जा रहा था व्हिस्की
ऐसे ही लोहता पुलिस ने चेकिंग के दरमियान एक बाइक से बोरे में भर कर ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब बरामद किया। थाना प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि मुढैला-चुरामनपुर मार्ग पर एक व्यक्ति अपने शराब के ठेक से शराब की बोतलें निकालकर चोरी से बेचने जा रहा था। बाइक को रोककर तलाशी ली गई। व्हिस्की की 28 बोतलें बरामद हुईं। बाइक सवार दिलीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। सोमवार को उसका चालान कर दिया गया।
यूरिया मिलाकर बना रहा था दारू
उधर, बड़ागांव पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने कच्ची शराब और शराब बनाने की सामग्री बरामद कर अभियुक्त का चालान कर दिया। एसओ संजय सिंह ने बताया कि करवल बस्ती में छापेमारी कर देवचंदपुर गांव निवासी भाईलाल को गिरफ्तार कर उसके पास से 80 लीटर कच्ची शराब, पांच किलो चीनी, दो किलो महुआ और यूरिया बरामद किया गया।