Health Varanasi 

Lockdown : मंडुआडीह railway station पर पहुंची दो श्रमिक स्पेशल ट्रेनें

निजामुद्दीन से 446 और मुम्बई 1300 श्रमिक पहुंचे बनारस

Varanasi : जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा के निर्देश पर मंडुआडीह रेलवे स्टेशन को अराइवल बनाये जाने के बाद दो श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का आगमन हुआ। पहली गाड़ी (न.04084) निजामुद्दीन से मंडुआडीह और दूसरी गाड़ी (न. 01809) लोकमान्य तिलक टर्मिनल से मंडुआडीह पहुंची। दोनों गाड़ियों से जिला प्रशासन के निर्देश पर कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए क्रमश 04084 गाड़ी से 446 यात्री एवं 01809 गाड़ी से लगभग 1300 यात्री बनारस पहुंचे। निजामुद्दीन से आने वाली गाड़ी श्रमिक स्पेशल के कई यात्री प्रयागराज जं. एवं भदोही जं. पर ही उतर गए। अन्य सभी कामगार बनारस पहुंचे। सभी यात्रियों को राहत प्रदान करने के लिए स्टेशन उतरने के पश्चात शीतल पेय, बिस्कुट, ब्रेड, फल और एक लीटर पानी की बोतल प्रशासन द्वारा वितरित किया गया।

स्टेशन पर उतरे सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग करने, मॉस्क पहनने के बाद समाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित करते स्टेशन से निकाला गया। श्रमिकों को कतारबद्ध करने मेडिकल जांच एवं अन्य प्रबंधन के लिए रेलवे सुरक्षा बल के 12, राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के 10 तथा राज्य पुलिस के 25 जवान मुस्तैदी से तैनात किये गए थे। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के मांडुआडीह आगमन से पूर्व ही स्टेशन पर कोविड-19 के सभी प्रोटोकाल का प्रबंधन यथा फुट मार्किंग (गोला) बनाने स्टेशन के प्लेटफार्मों एवं निकास मार्गों को पूरी तरह से सेनिटाइजेशन किया गया था। सभी श्रमिक यात्रियों की लिस्ट जिला प्रशासन के पास उपलब्ध थी। सभी श्रमिक यात्रियों को जिला प्रशासन द्वारा स्टेशन से उनके गन्तव्य तक पहुंचाने के लिए बसों का इंतजाम भी किया गया था।

You cannot copy content of this page