#Lockdown : विद्यालय Zoom App के बजाय विश्वसनीय App करें इस्तेमाल, DM ने कहा मोबाइल और लैपटॉप की स्क्रीन देखने से बच्चों की Eyesight हो रही प्रभावित, दिए ये निर्देश
#Varanasi : जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से यह जानकारी सामने आई है कि विद्यालयों के द्वारा Zoom App व अन्य ऐप के माध्यम से विद्यार्थियों को ऑलाइन पढ़ाई करायी जा रही है। ऐसा करने से बच्चों को लगातार कई घंटे मोबाइल और लैपटॉप की स्क्रीन पर देखना पड़ रहा है इससे उनकी EyeSight प्रभावित हो रही है।
दो-तीन दिनों तक एक ही विषय पढ़ाये जाने का निर्देश
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि कक्षा नौ तक के विद्यार्थियों को प्रतिदिन 90 मिनट से ज्यादा मोबाइल फोन या लैपटॉप स्क्रीन का प्रयोग न करने दिया जाए। प्रतिदिन की क्लास/लेक्चर 90 मिनट से अधिक का न हो। इस अवधि में पांत से 10 मिनट के एक से दो ब्रेक भी दिये जायें। एक दिन में इससे अधिक समय अवधि की क्लास वर्जित रहेगी। विद्यालयों के द्वारा जूम ऐप या अन्य ऐप के माध्यम से मोबाइल व लैपटॉप पर बच्चों की पढ़ाई कराने से कई अभिभावकों ने निजता भंग होने का मामला उठाया हैं। ऐसी स्थिति में सभी विद्यालय यथा सम्भव zoom app का प्रयोग बंद करके कोई विश्वसनीय ऐप का प्रयोग करें या यू-ट्यूब पर विडियो अपलोड करके 5 से 10 बच्चों के समूह में ऐप पर जोड़कर यूट्यूब वीडियो के प्रश्नोत्त्तरी करते हुए भी इन बच्चों की पढ़ाई संचालित करायें। अत्यंत आवश्यक हो तो विद्यार्थियों के छोटे समूह बनाकर जूम ऐप प्रयोग करें। अभिभावकों द्वारा बताया गया कि बच्चों को एक ही दिन में कई विषयों को पढ़ाया जा रहा है, जिससे उनकी ग्रहण करने की गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही है। इसलिए सभी स्कूल एक दिन में एक या लगातार दो-तीन दिनों तक एक ही विषय पढ़ाये जाने का निर्देश दिया हैं। ताकि बच्चे पढ़ाई गयी चीजे समझ कर ग्रहण कर सकें।