#Lockdown : ताइक्वांडो प्रमोशनल ओपन ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन, इस तरह करें आवेदन

वाराणसी। जिला ताइक्वांडो संघ वाराणसी की ओर से कोरोना महामारी से बचाव के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। संघ ने लोगों को निशुल्क ऑनलाइन फिटनेस, योग और ताइक्वांडो ट्रेनिंग देने के अलावा मॉस्क व ड्राई राशन वितरित किया है। खेल और खिलाड़ियों के लिए जिला  ताइक्वांडो संघ वाराणसी विशेष प्रयास कर रहा है। एक प्रेस रिलीज के माध्यम से जानकारी दी गई है कि संघ ने ताइक्वांडो प्रमोशनल ओपन ऑनलाइन प्रतियोगिता कराने का निश्चय किया है।

प्रतिभाग करने के लिए खिलाड़ी को किसी तरह का शुल्क नहीं  देना होगा। सभी विजेताओं को मैडल/ट्रॉफी और प्रमाणपत्र दिया जायेगा। ताइक्वांडो पूमसे में देश की पहली ऑनलाइ प्रतियोगिता होगी। पिछले वर्ष नेपाल में आयोजित हुए दक्षिण एशियाई खेलों मे भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ताइक्वांडो  पूमसे में सभी पदक जीते थे।

कहा गया है, प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का कोई भी खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकता है। यह एक प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता है। प्रतियोगिता 13 अप्रैल को होगी। आवेदन की आखिरी तारीख 11 अप्रैल है। प्रतियोगिता ZOOM ऐप के माध्यम से ऑनलाइन सुबह 10 बजे शाम 4 बजे  तक आयोजित होगी। किसी भी खिलाड़ी को इंटरनेट कनेक्शन अथवा स्पीड की अगर समस्या होती है तो वो शाम 6.30 बजे  तक अपना विडियो क्लिप संघ को ईमेल कर सकता है, बशर्ते वीडियो क्लिप में कोई कट या मिक्सिंग न हो।