#Lockdown : स्कूल और बंद दुकान को चोरों ने बनाया निशाना, उठा ले गए बीड़ी-सुर्ती सहित अन्य सामान
वाराणसी। लॉकडाउन में बंदी का फायदा चोर उठा रहे हैं। चोरों ने जंसा और लोहता थाना क्षेत्रों में प्राथमिक विद्यालय और दुकान को निशाना बनाया। बीड़ी-सुर्ती सहित हजारों रुपये का माल लेकर चंपत हो गए। संबंधित थानों की पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
प्राथमिक विद्यालय का तोड़ा ताला
हमारे सेवापुरी प्रतिनिधि ने बताया कि जलालपुरन स्थित प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर बीतीरात चोरों ने हजारों का माल पार कर दिया। चोरों ने विद्यालय में रखे बर्तन, पंखा, दरी सहित हजारों रुपये का सामान उड़ा दिया। सोमवार की सुबह जानकारी होने पर ग्राम प्रधान सुभाष पटेल मौके पर पहुंचे। बताने पर जंसा पुलिस आई। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
बंद दुकान में सेंधमारी
उधर, बंद दुकान में सेधमारी कर चोर गुटखा, बीड़ी, सुर्ती, पान और सुपाड़ी उठा ले गये। छितौनी गांव के मुकेश की पान की दुकान जगन्नाथपुरी में है। लॉकडाउन की वजह से दुकान बंद चल रही है। रविवार की रात दुकान के पिछे से चोर सेंधमारी कर सामान उठा ले गये। सुबह चोरी की जानकारी मुकेश को हुई। मामले की जानकारी लोहता पुलिस को दी गई है।