लोको पायलट का ट्रेन से हाथ कटा : पुलिस ने पहुंचवाया हॉस्पिटल, परिवार के लोगों को दी गई जानकारी
Varanasi : लहरतारा रेलवे ट्रैक पर शनिवार को ट्रेन की जद में आने से लोको पायलट सिलाश भेंगरा पुत्र शिवा भेंगरा का दाहिने हाथ की कट गया।

पता चलने पर लहरतारा चौकी प्रभारी मनोज कुमार पहुंचे। जख्मी लोको पायलट को पुलिस ने एम्बुलेंस से रेलवे हॉस्पिटल भिजवाया। छित्तूपुर निवासी लोको पायलट के घर दुर्घटना की जानकारी दी गई।