नौकरी दिलाने के नाम पर रेप करने वाले की तलाश : 17 जून को गेस्ट हाउस में घंटों युवती से की गई थी जबरदस्ती
Varanasi News : सिगरा थाना क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस में युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नौकरी दिलाने का झांसा देकर आरोपी युवक ने पीड़िता से मनमानी की। मुकदमा कायम कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

मिर्जापुर निवासी युवती सारनाथ थाना क्षेत्र में अपने परिजनों के साथ रहती है। यहां कुछ दिनों पहले भदोही के रहने वाले युवक से उसकी पहचान हुई। पीड़िता के अनुसार, युवक ने उसे नौकरी दिलाने का वादा किया था।

इसके तहत गत 17 जून को उसे कैंट स्टेशन के सामने विजया नगरम मार्केट स्थित लॉज में बुलाया। आरोप है कि युवक ने कमरे में ले जाकर घंटो जबरदस्ती किया। इसके बाद आरोपित फरार हो गया। खुद को ठगा महसूस करते हुए पीड़िता ने भाई के साथ सिगरा थाने में तहरीर दी। सिगरा पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक का लोकेशन ट्रेस किया जा रहा है।
