Breaking Crime Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

लूट की घटना का पर्दाफाश : लूट के 66 हजार रुपए के साथ तीन गिरफ्तार, एक फरार

Varanasi : सिन्धौरा पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दो दिन पूर्व बीसी सखी के साथ हुई लूट की घटना का पर्दाफाश करते हुए 3 अभियुक्त गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के कुछ धनराशि बरामद की। विदित हो कि दो दिन पूर्व सिन्धोरा के गांव के कछियां के पास ग्राहक सेवा केन्द्र की संचालिका संजू देवी से उस समय लूट हो गई थी जब वह बाइक से अपने पति के साथ घर जा रही थी। सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा अमित कुमार पांडेय के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच व सिन्धोरा पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर लूट के खुलासा में जुटी थी। तभी सर्विलांस टीम व मुखबिर की सूचना व साक्ष्य के आधार पर निरन्तर तलाश व दबिश दी जा रही थी। इसी बीच मुखबिर सूचना पर ग्राम करेमुआ के पास एक नवनिर्मित मकान के पास लूट की घटना में शामिल अभियुक्त राणा प्रताप गौड उर्फ शुभम, समीर कुमार सक्सेना उर्फ अनुज कुमार व शिवम नाविक को गिरफ्तार कर, कब्जे से लूट के 66 हजार रुपये तथा घटना में प्रय़ुक्त दो मोटर साइकिल बरामद किया वही एक अभियुक्त भागने में सफल रहा।

पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपित राणा प्रताप गौड़ उर्फ शुभम निवासी कछिया ने बताया कि मेरे गाँव के रविन्द्र प्रसाद वर्मा तथा उसकी पत्नी झंझौर बाजार में ग्राहक सेवा केन्द्र चलाती है। जो प्रतिदिन शाम को सायं 6 बजे दोनों लोग बाइक से ग्राम खरगपुर के रास्ते से घर आते है और साथ मे बैग में सारा रुपया रखे रहते हैं। रुपये लूटने की नियत से मैंने अपने साथी समीर उर्फ अनुज कुमार, शिवम नाविक, विकास कुमार के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। चारों लोग लूटे हुए रुपयों को आपस में बाटने के लिये एकत्र हुए थे कि पुलिस ने पकड़ लिया। शेष रुपया व अन्य सामान विकास लेकर भाग गया। गिरफ्तार अभियुक्त समीर कुमार सक्सेना उर्फ अनुज कुमार व शिवम नाविक के विरुद्ध पूर्व में भी आपराधिक मामले कैंट व चोलापुर थाने में दर्ज है। पुलिस ने उनके पास से लूट के 2 लाख 46 रुपये में से 66 हजार रुपये व घटना में प्रय़ुक्त दो मोटर साइकिल बजाज पल्सर व बिना नम्बर के हीरो स्प्लेण्डर बरामद की है।

You cannot copy content of this page