कट्टा सटाकर लूट लिया दो लाख रुपये : साइकिल से पैसा जमा करने बैंक जा रहा था फर्म का कर्मचारी, पुलिस कर रही तफ्तीश, 07 तस्वीरों में देखें वारदात के बाद का मंजर
Varanasi : विरदोपुर स्थित एक फर्म के कर्मचारी से सोमवार को सरेराह दो लाख की लूट की वारदात हुई। फर्म का कर्मचारी रुपये लेकर साइकिल से बैंक जमा करने जा रहा था। बदमाशों ने कट्टा सटाकर रुपये लूट लिया।
विरदोपुर में अनिल कपूर की पूजा इंटर प्राइजेज नाम की फर्म है। अनिल का घर भी फर्म के ऊपर की मंजिल पर है।







कर्मचारी विरदोपुर का रहने वाला राजनारायण फर्म से दो लाख रुपये लेकर साइकिल से सिगरा स्थित एचडीएफसी बैंक में जा रहा था।
वह घर से कुछ दूर ही गया था कि पीछे से बदमाशों ने कट्टे के बल पर धक्का देते हुए उससे रुपये ले लिया। लूट की जानकारी पर SHO भेलूपुर रमाकांत दुबे और चौकी महमूरगंज प्रभारी संतोष यादव पहुंचे।

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वारदात स्थल के आस-पास लगे CCTV कैमरों को पुलिस ने चेक किया है। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश एक डॉक्टर के घर के पास स्थित के गली के समीप पहुंचे। वहां से वापस लौटकर आये। बगल वाले रास्ते होकर फिर महमूरगंज की तरफ निकल गए। दोनों मुंह बांधे थे।