20 लाख रुपये से अधिक का नुकसान : दुकान में लगी आग, लोगों के बताने पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची, दर्जनभर तस्वीरों में देखें आग लगने के बाद का मंजर
Varanasi : चांदपुर में शनिवार की देर रात न्यू रोहित ऑटो मोबाइल नामक दुकान में आग लग गई। पता चलने पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
फुलवरिया (कैंट) के रहने वाले रवींद्र तिवारी की चांदपुर में ऑटो मोबाइल की दुकान है। वह बैटरी-इनवर्टर आदि की बिक्री करते हैं। देर रात लोगों ने उन्हें कॉल कर जानकारी दी की उनके दुकान में आग लग गई है।












वह दुकान पहुंचे। आस-पास के लोगों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। तकरीबन घंटेभर बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। दुकान के अंदर रखा सामान जल गया था। रविंद्र ने बताया 20 से 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
