Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

शोर-शराबा, होहल्ला और पुलिस पहुंची : खरीददारी करने निकले मशरूम कारोबारी का नुकसान, दिनदहाड़े इतने रुपये ले गए उचक्के, इतने छोड़ दिया

Varanasi : मशरूम कारोबारी के बैग से उचक्कों ने दिनदहाड़े रुपये उड़ा दिया। घटना शनिवार दोपहर की है। घर पहुंचने पर कारोबारी को जानकारी हुई। शोर-शराबा, होहल्ला और पुलिस पहुंची। पुलिस अपने हिसाब से प्रकरण को देख रही है।

मशरूम का कारोबार करने वाले विवेक कुमार सिंह बाबतपुर मंगारी के रहने वाले हैं। अपने नाना के यहां भगवतीपुर (लंका) में वह रह रहे हैं। सुसुवाहीं में मौजूद एक बैंक से उन्होंने रुपये निकाले।

बैग का चेन खुला देखकर सन्न रह गए

लंका थाना क्षेत्र में पड़ने वाले नुआंव सब्जी मंडी में मशरूम खरीदने के लिए पहुंचे। मौका पाकर बैग में रखे रुपये उचक्के ले गया। घर पहुंचने पर बैग का चेन खुला देखकर वह सन्न रह गए। रुपये गायब थे। जानकारी पुलिस को दी गई।

निकाले थे ढ़ाई लाख रुपये

मशरूम कारोबारी विवेक ने बताया कि उन्होंने बैंक से ढाई लाख रुपये निकाले थे। घर पहुंचने पर पता चला कि डेढ लाख रुपये बैग के गायब हैं। बताया कि वह मशरूम खरीदने गए थे, लेकिन उन्हें मिला नहीं।

You cannot copy content of this page