मछली मारने के फेर में चली गई जान : कक्षा 07 के छात्र की तालाब में डूबने से मौत
Varanasi : लोहता के कोरौता गांव में रविवार को क्लास सेवंथ के छात्र तालाब में डूबने से मौत हो गई। पहुंची लोहता पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।
दरअसल, कोरौता निवासी बाबूलाल भारती का बेटा जगदीश भारती (13) गांव के के तालाब में मछली मारने गया था। आशंका है कि पैर फिसलने से वो पानी में चला गया और तालाब में डूब गया।
साथ मौजूद बच्चों के शोर मचाने पर लोग तालाब के पास पहुंचे। कड़ी मसक्कत के बाद उसे तालाब से बाहर निकला गया। डाक्टर के पास इलाज के लिए ले गये जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वह कक्षा सात का छात्र था।