Varanasi में इस जगह चल रहा लॉटरी वाला जुआ : Police को जानकारी नहीं, Video Clip और तस्वीर Social Media पर Viral, Watch Viral Video Clip
Varanasi : सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि वायरल वीडियो क्लिप चेतगंज थाना क्षेत्र की है। चौकाघाट मछली मंडी के पीछे इन दिनों लॉटरी वाला जुआ खेला जा रहा है।
जुए के फड़ पर सुबह करीब 10 बजे से रात 9 बजे तक जुआड़ियों और जुआ खेलाने वालों की चहलकदमी बनी रहती है। इसके बावजूद, चेतगंज थाने की पुलिस इससे अंजान है।
दरअसल, शनिवार को सोशल मीडिया पर चेतगंज थाना अन्तर्गत चौकाघाट स्थित मछली मंडी के पीछे मैदान में चल रहे जुए के फड़ की वीडियो क्लिप और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वायरल वीडियो क्लिप में एक गुमटी में बैठे दो से तीन लोग लॉटरी वाला जुआ खेलते दिख रहे हैं। लोगों की भीड़ लगी हुई है।
सूत्रों पर विश्वास करें तो हाईटेक जुए के फड़ को संचालित करने में चेतगंज थाने के एक हिस्ट्रीशीटर (HS) की अहम भूमिका है। वह अपने साथ अपने कुख्यात गुर्गों को लेकर खुलेआम जुए के फड़ को संचालित कर रहा है।
लॉटरी सिस्टम से चलने वाले जुए के फड़ पर प्रति दिन लाखों रुपये का वारा-न्यारा हो रहा है। इसके बदले में जुआ खेलवाने वाले HS और उसके गुर्गों को मोटी रकम बचती है। कहा जा रहा है चौकाघाट मछली मंडी के पीछे जुआ खेलने वालों की भीड़ सुबह से रात तक लगी रहती है।
Watch Viral Video Clip