भागते समय कुएं में गिरे प्रेमी युगल : झाड़ियों के पास बात कर रहे थे तभी किसी ने जला दिया टॉर्च, युवती की मौत, युवक घायल
Varanasi : शिवपुर क्षेत्र के बड़ालालपुर में सोमवार रात करीब 10.30 बजे प्रेमी युगल कुएं में गिर गए। सिर में चोट लगने से रसूलपुर की शकुंतला पटेल (32 वर्ष) की मौत हो गई। जबकि परमानंदपुर निवासी कृष्णकुमार पटेल (35 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद महिला के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे और हंगामा भी किया।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात 11 बजे शकुंतला ने कृष्णकुमार को फोन किया और गांव के बाहर मिलने के लिए बुलाया। दोनों एक सरकारी भवन की दीवार के पास बातचीत कर रहे थे तभी सामने से किसी ने रोशनी जलाकर आवाज लगाई। ग्रामीण ने टॉर्च जलाकर परिचय पूछा तो दोनों घबरा गए। पहले तो प्रेमी जोड़ा झाड़ियों के पीछे छुप गए लेकिन फिर दो बाइक अपनी ओर आती देखकर भागने लगे।
ग्रामीणों से बचकर भागते प्रेमी युगल को गांव के बाहर लंबे समय से बंद पड़ा कुआं नहीं दिखा और दोनों उसमें गिर गए। अंधेरा होने के कारण कुएं की चौखट से टकराते ही दोनों का हाथ छूट गया। युवती सिर के बल नीचे गिरी और युवक उसके ऊपर जा गिरा। दोनों को गहरी चोटें आई, युवती के सिर पर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कृष्णकुमार पटेल बेहोश हो गया। ग्रामीणों ने घटना के बाद शोर मचाया तो गांव के कई लोग जुट गए। एक युवक ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने दोनों को बाहर निकलवाया और युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने शंकुतला को मृत घोषित कर दिया। कृष्ण कुमार का उपचार चल रहा है।
जिला अस्पताल में भर्ती कृष्णकुमार पटेल ने बताया कि सोमवार रात शकुंतला से फोन पर बातचीत हुई तो उसने मिलने के लिए बुलाया था। परिवारीजनों के विरोध के बीच शकुंतला परेशान थी और वह जल्द से जल्द शादी करना चाहती थी। हमने तय किया था कि एक दो महीने तक परिजनों को देखते हैं फिर खुद ही शुभ मुहूर्त में शादी कर लेंगे। मेरे परिवार में शकुंतला का कोई विरोध नहीं था इसलिए शादी में अड़चन नहीं थी। रात के घोर अंधेरे में हम दोनों उस सूखे कुएं को देख नहीं पाए। पहले लगा कि कोई गड्ढा है लेकिन शकुंतला के गिरते ही मेरी आंखे बंद हो गई।
राजगीर कृष्णकुमार पटेल के दो बच्चे हैं, उसकी पत्नी का साल 2020 में निधन हो चुका है। शकुंलता के भी दो बच्चे हैं। उसके पति ने साल 2020 में उसे छोड़ दिया था। कृष्ण और शकुंतला के बीच फोन पर बातचीत होती थी, दोनों शादी करना चाहते थे। युवक के परिजनों को शकुंतला स्वीकार थी, जबकि शकुंतला के परिजन विरोध करते थे। शकुंतला और कृष्णकुमार दोनों मौका मिलते ही गांव के बाहर मुलाकात भी करते थे। शिवपुर थानाध्यक्ष वैद्यनाथ सिंह ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।