#Luckdown : शहर में हर ओर सियापा, रोड पर धमकते रहे पुलिसवालों के बूट
#Varanasi : नगर निगम सीमा में प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए बुधवार को व्यवसायिक गतिविधियां पूर्ण रूप से बंद हैं। केवल सरकारी कार्य और व्यवस्था में लगे लोग, सामाजिक भोजन के पैकेट देने वाली संस्था, सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल और दूध की होम डिलीवरी और उनसे जुड़े लोगों का आवागमन ही अनुमन्य है। इनके अलावा सब प्रकार के पास निलंबित है।
शहर में बुधवार को हर और सियापा था। शहर के नए हॉटस्पॉट क्षेत्रों में पुलिस रुट मार्च करती दिखी। सभी से घरों में रहने की अपील की जा रही है। जिला प्रशासन ने सभी प्रकार की दुकानें, मंडी, होम डिलिवरी, व्यवसायिक गतिविधियां भी बंद कर दी हैं। बिना मेडिकल इमरजेंसी के घरों से निकलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
भेलुपुर थाना क्षेत्र के बफर जोन बजरडीहा व रेवड़ी तालाब में सीओ भेलुपुर ने आरपीएफ के जवानों संग रूट मार्च किया और लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी। इसके साथ ही लंका, गोदौलिया, सिगरा, लक्सा, दुर्गाकुंड, मंडुवाडीह बाजार, लहरतारा, शिवदासपुर, ककरमत्ता, भिखारीपुर में पूरी तरह से लॉकडाउन का असर दिखा। सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा। केवल पुलिस की गाड़ियां ही दौड़ती दिखीं।
दरअसल, मंगलवार को बनारस में एकसाथ 12 कोरोना के नए मरीज मिलने से जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया। जिले कुल अबतक कोरोना संक्रमति 49 केस मिले है। जिनमे से 40 केस एक्टिव है। जिसके बाद डीएम कौशलराज मिश्रा ने कड़ा फैसला लेते हुए बुधवार को शहरी सीमा में टोटल लॉकडाउन करने का निर्णय लिया।उन्होंने बताया कि नगर निगम सीमा में मेडिकल कारणों के अलावा घुसना प्रतिबंधित होगा। शहर में जो घर से बाहर बिना मेडिकल इमरजेंसी के निकलेगा, उस पर FIR दर्ज की जाएगी।







