Breaking Lucknow उत्तर प्रदेश 

Lucknow : प्रदेश के सभी शक्तिपीठों में होगा रामायण और दुर्गा सप्तशती का पाठ : योगी सरकार देगी अनुदान

Lucknow : 22 मार्च से शुरू होने वाली चैत्र नवरात्रि को लेकर योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जहां इस नवरात्र यूपी के सभी मंदिर और शक्तिपीठों में रामायण और दुर्गा सप्तशती के पाठ विविध सांस्कृतिक आयोजनों को कराने का निर्देश दिया है। वहीं इन आयोजनों के लिए प्रदेश सरकार एक लाख की अनुदान राशि देने का भी एलान किया है।

बता दें कि यूपी में योगी सरकार ने आगामी 22 मार्च से शुरू हो रही चैत्र नवरात्र के अवसर पर यूपी के सभी मंदिरों और शक्तिपीठों में रामायण और दुर्गा सप्तशती के पाठ का कराने का फैसला लिया है। साथ ही अखंड रामायण व दुर्गा सप्तशती पाठ के लिए हर जिले को प्रदेश सरकार की तरफ से एक लाख की अनुदान राशि देने का ऐलान किया है।

वहीं, अखंड रामायण और दुर्गा सप्तशती पाठ के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के भी आयोजन किये जायेंगे। इन कार्यक्रमों में महिलाओं और बालिकाओं की सहभागिता प्रदेश सरकार ने निर्देश दिया है। इसके लिए सभी जिलों के डीएम और मंडलों के कमिश्नर को निर्देश भी जारी किए गए हैं।

You cannot copy content of this page