Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

BHU के हॉस्टल में M.sc. के छात्र ने खुदकुशी कर ली: हॉस्टल में पिया कीटनाशक, पुलिस ने परिजनों को सूचना दिया

Varanasi : BHU के हॉस्टल में M.sc. द्वितीय वर्ष के एक छात्र ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। छात्र का नाम आशीष कुमार नामदेव है। वह डालमिया हॉस्टल के रुम नंबर 91 में रहता था। आशीष कुमार केमिस्ट्री फाइनल ईयर का छात्र था।

बताया जा रहा है कि आशीष ने बुधवार दोपहर छात्रावास में कीटनाशक पी लिया जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। साथियों के सहयोग से उसे बीएचयू अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान गुरुवार सुबह मौत हो गई। आशीष कुमार मूल रूप से रीवा मध्य प्रदेश का रहने वाला था। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है। छात्र के परिजन भी शहर के लिए निकल गए हैं। बताया जा रहा है कि छात्र डिप्रेशन में था।

You cannot copy content of this page