Breaking Crime उत्तर प्रदेश देश 

प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक होगा माफिया अतीक का बेटा Asad, असद के नाना ने कही ये बात

Asad Encounter : उत्तर प्रदेश पुलिस ने शनिवार तड़के माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम के शवों को प्रयागराज के शवगृह में रखवाया है। दो एंबुलेंस और उत्तर प्रदेश पुलिस की एक वैन से शवों को प्रयागराज के शवगृह लाया गया है। बता दें कि माफिया अतीक के बेटे असद और गुलाम का झांसी में एसटीएफ ने एनकाउंटर कर ढेर किया था। अतीक अहमद के पुत्र असद अहमद और मकसूदन के पुत्र गुलाम, दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे और दोनों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। वहीं असद के नाना ने कहा कि असद को बहुत प्यार से हम लोगों ने पाला था। असद को नहलाने और उसके कफ़न का इंतज़ाम कर लिया है। आज यहां असद की मां नहीं है।

गौरतलब है कि झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपी एसटीएफ टीम के साथ हुई मुठभेड़ में दोनों आरोपी मर गिराए थे। दोनों के पास से विदेश निर्मित अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा कि जेल में बंद गैंगस्टर को भागने में मदद करने की दोनों योजना बना रहे थे जिसे नाकाम कर दिया गया।

उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और उसका परिवार सवालों के घेरे में आ गया था। अतीक अहमद, जिनके खिलाफ पिछले 43 वर्षों में 100 से अधिक मामले दर्ज हैं, को इसी मामले में दोषी ठहराया गया है।

बहुजन समाज पार्टी के नेता राजू पाल की हत्या के एक प्रमुख गवाह उमेश पाल और उनके दो सशस्त्र सुरक्षा एस्कॉर्ट्स में से एक की 24 फरवरी को प्रयागराज के सुलेम सराय इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उमेश और उनके बंदूकधारियों पर कई राउंड फायरिंग की गई और बम फेंके गए।

You cannot copy content of this page