महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ : 15 जुलाई से शुरू होंगी परीक्षाएं, Varanasi सहित पांच जिलों में बनाए गए 159 केंद्र
Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में वार्षिक परीक्षाएं 15 जुलाई से शुरू होंगी। आठ अगस्त तक होने वाली परीक्षा के लिए वेबसाइट पर सूची जारी कर दी गई है। वाराणसी समेत पांच जिलों में इसके लिए 159 केंद्र बनाए गए हैं।
वार्षिक परीक्षा में कुल 1,39,274 और सेमेस्टर परीक्षा में 65,111 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जनसंपर्क अधिकारी डॉ नवरतन सिंह ने बताया कि वाराणसी में 53, चंदौली 29, भदोही 15, मिर्जापुर 38, सोनभद्र में परीक्षा के लिए 24 केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा नोडल केंद्रों की संख्या वाराणसी में 11, मिर्जापुर में 38, चंदौली में 5, सोनभद्र में 24 और भदोही में 3 हैं।
परीक्षा से संबंधित आपत्तियां आठ अगस्त तक मांगी गई हैं। वहीं, 28 जुलाई को होने वाली बीए द्वितीय खंड- व्यवहारिक हिन्दी की परीक्षा में अपरिहार्य कारणों से परिवर्तन किया गया है। अब यह परीक्षा 10 अगस्त को पूर्व निर्धारित समय (3 बजे से 4.30 बजे) से होगी।