ढुंढीराज गणेश मंदिर के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए मंडलायुक्त : विधि-विधान से किया पूजा-अर्चना, काशीवासियों के लिए की मंगल कामना
Varanasi : काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर स्थित ढुंढीराज गणेश मंदिर के वार्षिकोत्सव पर बुधवार को सुबह से ही दर्शन-पूजन करनेवाले पहुंचते रहे। इसी क्रम में मंदिर प्रांगण में कमिश्नर कौशल राज शर्मा भी पहुंचे। वहां उन्होंने भगवान श्रीगणेश की विधिवत पूजा-अर्चना किया। दुर्वा और प्रसाद अर्पित किये। मंडलायुक्त ने भगवान ढुंढिराज से सभी काशीवासियों के मंगल की कामना की।
प्रचीन समय से श्रीकाशी विश्वनाथ दर्शन के लिए जानेवाले सबसे पहले इन्हीं का दर्शन कर अंदर प्रवेश करते हैं। प्रथम पूज्य श्रीगणेश भगवान शिव के पुत्र हैं। मान्यता है कि अगर आप घर मे कोई चीज कही अचानक से रख दिये हैं और नही मिल रहा तो बार बार नाम जपने या दर्शन करने से आपका वह चीज मिल जाती है। सारे रुके हुए कार्य पूरे हो जाते हैं और तरक्की की राह आसान हो जाती है।