शासनादेश : 30 तक करा लें आधार का सत्यापन वरना रुक जाएगी वृद्धा पेंशन, 22036 अभी बांकी
Varanasi : तीस सितंबर तक आधार सत्यापन नहीं कराने वाले वृद्धा पेंशन लाभार्थियों की पेंशन रुक सकती है। जिले में 86298 पंजीकृत पेंशन धारक हैं। 59674 पेंशन धारकों ने सत्यापन करा लिया है। 22036 अभी बाकी हैं।
जिला समाज कल्याण अधिकारी जीआर प्रजापति ने बताया कि शासन ने 30 सितंबर तक आधार सत्यापन कराने की अंतिम तारीख तय की है। जिन लोगों ने आधार सत्यापन करा लिया है, उनके खाते में पेंशन आ चुकी है। इस वित्तीय वर्ष में कुल 15 हजार नए पेंशन लाभार्थी जुड़े हैं।
13 हजार लोगों के खाते में पेंशन आ चुकी है। जो लाभार्थी आधार सत्यापन नहीं करा पाए हैं वह नजदीकी जनसेवा केंद्र पर सत्यापन करा लें। अगर वहां कोई समस्या आ रही है तो वे समाज कल्याण ऑफिस आकर काम करवा सकते हैं।