Breaking Crime Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त को मंडुआडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया : चोरी के कई मामलों में है मुकदमा दर्ज

Varanasi : मंडुआडीह पुलिस ने चोरी के कई मामलों में फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। मुकदमा अपराध संख्या 40/23 धारा 363,120B, व 7/8 पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त राहुल मौर्या (22) जो शिवदासपुर थाना मंडुआडीह का निवासी है व उसकी माता अंजू देवी को गिरफ्तार किया गया। राहुल मौर्या का पूर्व का भी आपराधिक इतिहास रहा है। उसके ऊपर थाना भेलूपुर में मुकदमा अपराध संख्या 63/18 धारा 379,411 ipc व भेलूपुर में ही मुकदमा अपराध संख्या 166/18 धारा 380, 457 ipc व भेलूपुर में ही मुकदमा अपराध संख्या 613/18 गैंगस्टर एक्ट धारा 3(1)व मुकदमा अपराध संख्या 742/19 धारा 380,411,414 ipc व थाना मंडुआडीह में मुकदमा अपराध संख्या 163/18 धारा 380, 457, 411 ipc व मुकदमा अपराध संख्या 650/2017 धारा 380, 411, 457 ipc व 657/17 धारा 380, 411, 457 ipc में राहुल मौर्या जेल जा चुका है। ये वाराणसी शहर में आधा दर्जन चोरियों में शामिल रहा था और जेल भी गया था। सभी मुकदमो में विचना उपरन्त आरोप पत्र भी प्रेषित किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अरुण कुमार सिंह, कांस्टेबल अविनाश यादव व महिला कांस्टेबल जूही सिंह शामिल थे।

You cannot copy content of this page