मामूली मुनाफे के लिए पतंग कारोबारी बेच रहे मौत का मंझा : चाइनीज मंझे की जद में आया बाइक सवार युवक जख्मी, हॉस्पिटल में कराया गया एडमिट
Varanasi : प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज मंझे की बिक्री हो रही है। कार्रवाई के बावजूद पतंग व्यापारी मौत के मंझे का व्यापार कर रहे हैं। पतंगबाज भी खूब इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। राहगीर इसकी चपेट में आने से आएदिन घायल हो रहे हैं।
रविवार को बाइक सवार युवक के गर्दन में चाइना मंझा फंस गया। गला कट गया। पहुंची पुलिस ने युवक को शिव प्रसाद गुप्ता मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया।
जानकारी के मुताबिक, अशोक नगर कॉलोनी निवासी अमित कुमार उर्फ मिठू (31) दोपहर बाइक से पड़ाव की ओर जा रहा था। राजघाट पुल पर चौथे नंबर पिलर के पास पतंग के साथ उड़ कर आया चीनी मांझा मिठू की गर्दन से लिपट गया। जबतक वह कुछ करता तबतक मांझे से उसकी गर्दन कट गई।
असंतुलित होकर वह बाइक सहित सड़क पर गिर गया। गर्दन से खून निकलने लगा। जानकारी मिलने पर मंडलीय अस्पताल पहुंचे अमित के परिजनों ने उसको इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया।