मनसापूरन हनुमान जी का हुआ भव्य हरियाली श्रृंगार, भक्ति भाव में डूबे श्रद्धालु
Varanasi News : . सावन के अधिकमास में शनिवारको मैदागिन भारतेंदु पार्क स्थित मनसापूरन हनुमान जी का भव्य हरियाली श्रृंगार किया गया। श्रृंगार के बाद मंदिर का पट खुलते ही हनुमत भक्तों का सैलाब दर्शन पूजन के लिए उमड़ पड़ा।
श्रृंगार कार्यक्रम में सहभागी सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब के मुकेश जायसवाल ने बताया कि मंदिर में मनसापूरन हनुमान जी के सेवा में लगे सेवईत् आनंद कुमार ने मंदिर परिसर एव मनसापूरन हनुमान जी के विग्रह को सुगंधित फूल और माला से सजाया। प्रारंभ में हनुमान जी का सिंदूर लेपन किया गया।
इसके बाद फूल मालाओं से श्रृंगार किया गया. तत्पश्चात हनुमान जी की भव्य आरती के साथ सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में भक्ति भाव में डूबी महिलाओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।