कई मोहल्ले बेपानी, अंधेरे में Varanasi : बरिश ने रहीसही कसर पूरी की, इन्वर्टर भी टींटीं करते हुए सरेंडर कर गए, मच्छरों ने मचाया आतंक
Varanasi : बिजली कर्मचारियों का आंदोलन जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है आम जनजीवन पूरी तरह से पटरी से उतरने लगा है। वाराणसी में हाल ये है कि शहर का ज्यादातर हिस्सा शनिवार शाम होते होते घुप अंधेरे के आगोश में चला गया है। सब स्टेशन IDH के भारद्वाजी टोला में दो दिन से ज्यादा समय से लाइट नहीं हैं। @UPPCLLKO से जुड़े ईलाकाई जेई और एसडीओ का सरकारी नंबर लगातार स्विच ऑफ बता रहा है। सब स्टेशन का भी मोबाइल बंद था।

गोदौलिया, चौक, ज्ञानवापी सहित कई क्षेत्र अंधेरे में डूबे हुए हैं। इसके अलावा पांडेयपुर और बेनिया उपकेंद्र से जुड़े सभी सब स्टेशनों से लगे इलाकों में अंधेरा पसरा हुआ है। यहां तक कि काशी विश्वनाथ धाम के आसपास के इलाके भी बिजली के अभाव में अंधेरे में डूबे हुए हैं। वहीं, वाराणसी के कई इलाकों में शाम हो हुई बारिश ने कोढ़ में खाज का काम करते हुए जहां अबतक बिजली उपलब्ध थी उसे भी लोकल फाल्ट के साथ घुप अंधेरे की आगोश में ढकेल दिया है।

एक तरफ बिजली नदारद तो वहीं दूसरी ओर बारिश और उससे भी बुरी स्थिति मच्छरों की वजह से बनारसियों को झेलना पड़ा है। आलम ये है कि ज्यादातर जनता के घरों में लगे इन्वर्टर भी टींटीं करते हुए सरेंडर कर चुके हैं। लोग आसपास की दुकानों से रोशनी के लिए मोमबत्ती और मच्छरों से निपटने के लिए कछुआ छाप खरीदने में परेशान हैं।

वैसे तो जनपद के लगभग सभी विद्युत उपकेंद्रों पर जिला प्रशासन ने अधिकारियों की 2 शिफ्ट में 24 घण्टे की डयूटी लगाई है लेकिन बिजली डिस्ट्रीब्यूशन का तकनीकी ज्ञान न होने के कारण वह भी असहाय हैं। बेनिया उपकेंद्र से जुड़े लगभग सभी फीडरों की विद्युत आपूर्ति बाधित है।