Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

दिवाली-छठ पर कई ट्रेनें फुल : त्योहार पर ट्रेनों में सीटों की जबरदस्त मारामारी

Varanasi : त्योहारी सीजन में मुम्बई, नई दिल्ली, सूरत, अहमदाबाद, कोलकाता, चेन्नई, पुणे जैसे महानगरों से वाराणसी आने वाली ट्रेनों में सीटों की जबरदस्त मारामारी है।

कैंट और बनारस स्टेशन से चलने वाली प्रमुख ट्रेनों के स्लीपर व एसी कोचों की वेटिंग लिस्ट काफी हो चुकी है। कई स्पेशल ट्रेन चलने से भी यात्रियों को राहतनहीं है।

स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित का कहना है कि त्योहारी सीजन में महानगरों से आने वालों की भीड़ ज्यादा है। यहां से बड़े शहरों को जाने वाली ट्रेनों में भीड़ कम है।

शिवगंगा एक्सप्रेस एसी द्वितीय में 13, तृतीय में 21 और स्लीपर में 110 वेटिंग, स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एसी द्वितीय में 17, तृतीय में 11 व स्लीपर में 127 वेटिंग, वंदे भारत एक्सप्रेस-सीसी श्रेणी में उपलब्ध, एग्जीक्यूटिव में अनुपलब्ध, डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस एसी फर्स्ट व सेकंड में उपलब्ध, थर्ड में 87 वेटिंग, पूर्वा एक्सप्रेस- स्लीपर में अनुलब्ध, एसी प्रथम में 2, द्वितीय में 17 और तृतीय में 42 वेटिंग, लिच्छवी एक्सप्रेस स्लीपर में अनुपलब्ध, एसी प्रथम में 5, द्वितीय में 39 व तृतीय में 97 वेटिंग, बनारस सुपरफास्ट एसी द्वितीय में 7, तृतीय में 11 और स्लीपर में 92 वेटिंग चल रही, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस एसी प्रथम व द्वितीय में उपलब्ध, तृतीय में 5, स्लीपर में 68 वेटिंग, नीलाचल एक्सप्रेस एसी द्वितीय में 14, तृतीय में 35 और स्लीपर में 186 वेटिंग।

You cannot copy content of this page