विवाहिता ने की शिकायत : सिपाही पति सहित ससुरालियों पर FIR, बुलेट बाइक के लिए रुपये मांगे जाने का आरोप
Varanasi : भेलूपुर थाना क्षेत्र के बड़ीगैबी इलाके में रहने वाली शिखा उपाध्याय की शिकायत पर सिपाही पति, ससुर, सास, ननद के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने और जेवरात जबरी रखने के मामले में भेलूपुर थाने में मुकदमा लखा गया है।
विवाहिता का आरोप है उसकी शादी 2019 में मऊ जनपद में तैनात वर्तमान समय में काशी विश्वनाथ मंदिर सुरक्षा ड्यूटी में तैनात ज्ञानपुर के जोरई भड़की पटेल नगर भदोही के रहने वाले सिपाही चंदन उपाध्याय के साथ हुई। शादी के बाद पति, सास, ससुर, ननद परेशान करने लगीं। चंदन काफी दहेज लेने के बाद भी बुलेट बाइक के लिए दो लाख रुपये की मांग करता रहता था। मारपीट कर गांव पहुंचा दिया। SHO भेलूपुर रमाकांत दुबे ने बताया कि विवाहिता की शिकायत पर मुकदमा कायम किया गया है। जांच कर कार्रवाई होगी।
