तीन साल पहले हुई थी शादी : सांप के काटने से विवाहिता की मौत, पति गुजरात में करता है नौकरी
Varanasi : बड़ागांव थाना क्षेत्र के अनौरा गांव निवासी राजू चौहान की शादी तीन साल पहले जौनपुर की रहने वाली मनीषा चौहान (30) के साथ हुई थी। राजू चौहान गुजरात में एक निजी कंपनी में नौकरी करता है।
राजू और मनीषा की अभी कोई संतान नहीं है। परिजनों के मुताबिक, मनीषा गर्भवती थी। शुक्रवार की रात परिवार के लोगों के भोजन करने के बाद मनीषा बर्तन धुलने के लिए गई थी।
उसी समय उसे जहरीले सांप ने उसे डस लिया। मनीषा की चीख सुन कर परिजन भाग कर पहुंचे। उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना राजू को देने के साथ ही परिजन मनीषा का शव लेकर घर लौट आए। लोगों की सलाह पर शनिवार को परिजन मनीषा को गाजीपुर स्थित एक देवस्थान पर झाड़-फूंक के लिए ले गए, लेकिन वहां भी उसे मृत घोषित कर दिया गया।