अबूझ हाल में विवाहिता ने की खुदकुशी : पति ने बचाने की कोशिश की लेकिन देरी हो गई, पुलिस इकट्ठा कर रही जानकारी
Varanasi News : नाथूपुर नईबस्ती में सोमवार की रात अबूझ हाल में विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। नाथूपुर के राहुल की शादी लहरतारा बौलिया निवासिनी अंजलि से हुई थी।
रात घर पर अंजलि ने सीढ़ी की रेलिंग में दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली।

पति राहुल ने जब देखा तो दौड़ कर उसे उतारा, तबतक उसकी सांसे थम चुकी थीं।
सूचना पर मंडुआडीह पुलिस और अंजलि के मायके वाले पहुंच चुके थे। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। देर रात भर पुलिस घटना के संबंध में जानकारी इकट्ठा कर रही थी।