संदिग्ध हाल में विवाहिता की मौत : बंद कमरे में मिली लाश, भाई के बताने पर पुलिस को हुई जानकारी
Varanasi : कादीपुर खुर्द गांव की निवासिनी प्रतिमा दूबे (45) पिता स्वर्गीय सत्य प्रकाश दूबे बंद कमरें में मृत मिलीं। प्रतिमा की शादी कुछ दिन पहले बंतरी चोलापुर के अजय के साथ हुई थी। इस समय वह अपने मायके में थीं।
परिजनों के मुताबिक, मानसिक हालत ठीक नहीं थी। विवाहिता के भाई जनार्दन दूबे ने चौबेपुर पुलिस को बताया। पुलिस ने पहुंच कर लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना शुक्रवार की हैं।
