Sports Varanasi 

चंदौली से होगा फाइनल मुकाबला : मऊ ने बलिया को छह विकेट से हराकर दूसरा सेमीफाइनल जीता

Varanasi : मिर्जामुराद क्षेत्र के खोचवां (रूपापुर) गांव स्थित जनता इंटरमीडिएट कालेज के मैदान पर 2 जनवरी 2023 को दूसरा सेमीफाइनल फाइनल मैच बलिया और मऊ के बीच हुआ। बलिया ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 14 ओवर में सभी विकेट खोकर 51 रन बनाए।

सत्यम ने 16 रन बनाए और कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नही छू सका। मऊ की तरफ से वीरेंद्र ने 4 विकेट और अमित सिंह ने 3 विकेट लिए। जवाब में मऊ ने 8.5 ओवर 4 विकेट पर 52 रन बना कर मैच 6 विकेट से मैच जीत लिया।

राहुल यादव ने 25 रन बनाए और मोनू 12 रन का योगदान किया। फाइनल मुकाबला टारगेट क्लब मुगलसराय और मऊ के बीच में होगा।

You cannot copy content of this page