वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ : आज पिता की अस्थियां गंगा में करेंगे प्रवाहित, जाएंगे श्रीकाशी विश्वनाथ धाम
Varanasi : मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ तीन दिनी दौरे पर पत्नी कविता जगन्नाथ के साथ बुधवार को वाराणसी पहुंचे। उनके साथ के प्रतिनिधिमंडल भी आया है। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उनका स्वागत प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, महापौर मृदुला जायसवाल, पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह, जन प्रतिनिधियों, जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने किया। उनका काफिला धीरे-धीरे शहर की तरफा बढ़ा। रास्ते में स्कूली बच्चे और भाजपा कार्यकर्ता जनप्रतिनिधियों के साथ दोनों हाथों में भारत और मॉरीशस का झंडा आलेकर उनका अभिनदंन किया।

प्रविंद जगन्नाथ ने तारांकित होटल में रात्रि विश्राम किया। गुरुवार की सुबह वह अपने पिता अनिरुद्ध जगन्नाथ की अस्थियां गंगा में प्रवाहित करेंगे और श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में विधिवत पूजा-अर्चना करेंगे। इसी दिन वह गंगा आरती भी देख सकते हैं।
दौरे के अंतिम दिन
दौरे के अंतिम व तीसरे दिन प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के साथ अलग-लग सत्रों में बैठक में हिस्सा लेंगे और कई कार्ययोजनाओं पर विस्तृत चर्चा करेंगे। वह अपनी आठ दिवसीय भारत यात्रा वाराणसी में समाप्त कर यहां से मॉरिशस के लिए रवाना हो जाएंगे।