BHU में पढ़ने वाला मॉरीशस का छात्र गिरफ्तार : महिला प्रोफेसर को करता था परेशान, दर्ज हुआ था मुकदमा
Varanasi : BHU के कला संकाय की असिस्टेंट प्रोफेसर के मानसिक प्रताड़ना के आरोपी मॉरिशस निवासी छात्र प्रशांत शर्मा को शनिवार की शाम लंका थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया। प्रशांत बीएचयू के कला संकाय के दर्शन शास्त्र विभाग के एमए प्रथम सेमेस्टर का छात्र है। प्रशांत के खिलाफ बीते 22 फरवरी को लंका थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस संबंध में लंका थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी प्रशांत छित्तूपुर में किराये पर कमरा लेकर रहता था। उसे छित्तूपुर क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया गया है। रविवार को उसे अदालत में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जाएगा।
उधर, महिला आयोग की एक सदस्यीय टीम असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ हुई घटना का संज्ञान लेकर बीएचयू पहुंची। टीम ने घटना के संबंध में असिस्टेंट प्रोफेसर का बयान दर्ज किया। इसके साथ ही असिस्टेंट प्रोफेसर को आश्वस्त किया कि उनके प्रकरण में प्रभावी तरीके से कार्रवाई होगी।