Crime Varanasi 

बेड पर मिली थी दवा : गेस्ट हाउस में मृत मिले किराना कारोबारी का जयपुर में चल रहा था इलाज, कमरा लेते वक्त बाद में परिचय पत्र देने की बात कही थी

Varanasi : गेस्ट हाउस के कमरे में शुक्रवार को औरंगाबाद निवासी किराना कारोबारी पुनीत कुमार (32) की लाश बेड पर पड़ी मिली। लक्सा पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुनीत जयपुर में वह करा रहे थे। जयपुर से दवा लेकर गुरुवार को लौटे। घर न जाकर शाम करीब 4 से 5 बजे के बीच गेस्ट हाउस चले गए। एक कमरा लिया।

गेस्ट हाउस संचालक ने बताया कि परिचय पत्र मांगने पर पुनीत ने बाद में देने की बात कही। दूसरे दिन भी परिचय पत्र नहीं दिया। होटल कर्मचारी ने दरवाजा खुलवा कर परिचय पत्र मांगने की कोशिश की। पुनीत ने सुबह आने को कहा।

शुक्रवार सुबह जब कर्मचारी पहुंचे तो होटल के कमरा बंद मिला। खिड़की से झांक कर देखा बेड पर लाश पड़ी थी। होटल स्टॉफ ने लक्सा थाने की पुलिस को बताया। पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवा कर कमरे के अंदर घुसी।

ACP दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय ने बताया कि पुनीत के पास से कई दवाएं मिली हैं। आशंका है कि उन्होंने खुदकुशी की है। मामले की जानकारी होने पर परिवार के लोग बिलखते हुए गेस्ट हाउस पहुंचे थे।

You cannot copy content of this page