Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट 

वाराणसी पुलिस के हत्थे चढ़े बच्चा चोर गैंग के सदस्य, तीन राज्यों से पकड़ के लाई पुलिस, इस घटना ने खोला राज

Varanasi : वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने बच्चा चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। बीते दिनों हुए बच्चा चोरी के मामले में भेलूपुर थाने में दर्ज एफआईआर में कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस की कई टीमों ने राजस्थान, झारखंड और उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद से कुल 10 गिरफ्तारियां की हैं। इसमें तीन महिलाओं समेत दस सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। गिरोह के सदस्य वाराणसी में वारदात को अंजाम देते थे और बच्चों को शहर के बाहर ले जाकर 2 से 5 लाख में बेच देते थे।

एडिशनल सीपी संतोष कुमार सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 14 मई को भेलूपुर थानाक्षेत्र के आचार्य रामचंद्र शुक्ल चौराहे पर सो रहे दंपति का 4 वर्षीय बच्चा कुछ लोगों ने कार से आकर अगवा कर लिया था। यह पूरी घटना चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। दंपति की एफआईआर पर भेलूपुर पुलिस ने जांच की तो सीसीटीवी फुटेज से सच्चाई सामने आ गई। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और पहली गिरफ्तारी के बाद अलग अलग जगहों से दस से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी की है।

बता दें कि बच्चा चोरी की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन के निर्देश में लंका, भेलूपुर, कैंट कर क्राइम ब्रांच की टीम बनाकर इन बच्चा चोरों को पकड़ें की मुहीम तेज कर दी गई और सर्विलांस के जरिये इनकी लोकेशन आदि ट्रेसकर संतोष कुमार गुप्ता को पकड़ने में सफलता हासिल हुई। जिसके बाद संतोष के निशानदेही पर झारखण्ड और राजस्थान से गैंग के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर तीन बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया गया। 

You cannot copy content of this page