Health Varanasi 

मंगलवार को लगाया जाएगा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर : इन बीमारियों से जूझ रहे लोगों को भी मिलेगा लाभ

Santosh Pandey

Varanasi : मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर मंगलवार को सुबह 9 बजे से 3 बजे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर में लगाया जा रहा है। इस शिविर का आयोजन जिला स्वास्थ्य समिति और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत किया जाएगा।

शिविर में प्रदान की जाने वाली सेवाएं

मानसिक मन्दित बच्चों की जांच एवं मानसिक विकलांगता प्रमाण पत्र, मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं उपचार, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जांच एवं परामर्श। एनपीसीडीसीएस के अंतर्गत कैंसर हृदय रोग मधुमेह रक्तचाप की जांच एवं उपचार। आरएनटीसीपी के अंतर्गत क्षय रोग की जांच एवं उपचार। एनएलईपी के अंतर्गत कुष्ठ रोग की पहचान एवं उपचार। टीकाकरण के अंतर्गत 0 से 5 वर्ष के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण। वृद्धजन के स्वास्थ्य की जांच एवं बीमारियों का निराकरण, राष्ट्रीय बधीरता निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत कान से संबंधित समस्याओं का निराकरण। राष्ट्रीय अंधता निवारण के अंतर्गत आंख से जुड़ी समस्याओं का निराकरण। अस्थि रोग से संबंधित समस्याओं की जांच एवं उपचार। दंत रोग विशेषज्ञ द्वारा दंत परीक्षण एवं उपचार। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत विभिन्न जानकारी एवं सुझाव।

शिविर में दी जाने वाली विशेष सुविधाएं

-मरीजों का निशुल्क परीक्षण एवं उपचार।
-उपलब्ध दवाओं का निशुल्क वितरण।
-मरीजों व परिवार जनों की काउंसलिंग।
-मानसिक मन्दित बच्चों, महिलाओं-पुरुष को मानसिक दिव्यांग का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना।
-जन सामान्य को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना।

स्वास्थ्य शिविर में विभागीय गतिविधियों के सफल संचालन हेतु डॉ. आरबी यादव अधीक्षक सामु स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर एवं डॉ. अतुल सिंह नोडल अधिकारी एनसीडी सेल वाराणसी की देखरेख में किया जाएगा।

You cannot copy content of this page