Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

अस्सीघाट के गंगा तट से ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान का शुभारंभ, अमृत कलश में एकत्रित की गई गांव की मिट्टी

Varanasi News : पीएम मोदीi ने अपने मासिक रेडियो संबोधन ‘मन की बात’ में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के तहत पूरे देश में अमर बलिदानियों की याद में ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान चलाए जाने का आह्वान किया था। इसी क्रम में बुधवार को उनके संसदीय क्षेत्र काशी से इसकी शुरुआत हो गई। अस्सीघाट स्थित गंगा किनारे सुबह-ए-बनारस के मंच पर अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी, मेरा देश अभियान में वीर सपूतों को नमन किया गया।

नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्र के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीरों को याद कर भारत माता की जय-जयकार की गई। अभियान में काशी के गंगा घाटों और प्राचीन मंदिरों के चित्र उकेरे अमृत कलश में निदेशक, उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रो. सुरेश शर्मा, विनय गुप्ता, जी 20 टीम, डॉ रत्नेश वर्मा, शिवदत्त द्विवेदी, सारिका गुप्ता, बीना गुप्ता, कीर्तन बरनवाल, पूजा मौर्या, पंकज अग्रहरि, सुषमा कौशिक, विनय तिवारी, डॉ प्रीतेश आचार्य, अभय श्रीवास्तव व उपस्थित जन समूह ने मिट्टी एकत्रित की।

गौरतलब हो कि केंद्रीय पर्यटन और सांस्कृतिक मंत्रालयनई दिल्ली की टीम काशी में इस अभियान से आम जनता को भी जोड़ रही है।अध्यात्मिक व सांस्कृतिक छवि और गांव की मिट्टी को सहेजने का कार्य किया जा रहा है। पीएम ने अपने मासिक रेडियो संबोधन ‘मन की बात’ में देशभर को बताया है कि मेरी माटी, मेरा देश अभियान के तहत वीर बलिदानियों की स्मृति में देश भर की ग्राम पंचायतों में विशेष शिलालेख स्थापित किए जाएंगे। एक अमृत कलश यात्रा निकाली जाएगी।

इसके तहत देश के अलग-अलग कोनों के गांवों की मिट्टी के साथ 7,500 कलश दिल्ली लाए जाएंगे। इस यात्रा में देश के विभिन्न हिस्सों से पौधे भी लाए जाएंगे। इस मिट्टी और पौधों से राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के निकट एक अमृत वाटिका तैयार की जाएगी। यह एक भारत श्रेष्ठ भारत की एक और महान प्रतीक होगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले साल हर घर तिरंगा अभियान से पूरा देश जुड़ा था। इस साल भी लोग पूरे उत्साह के साथ अपने घरों पर तिरंगा फहराएंगे। शुक्ला ने कहा कि इन प्रयासों से हम सभी अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे।

You cannot copy content of this page