#MGKVP : Covid-19 से जंग जीतने के बाद हम संमप्रभुता सम्पन्न विकसित राष्ट्र के रूप में खड़े होंगे- प्रो. टी. एन. सिंह

#Varanasi : राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार के अंतिम दिन द्वितीय तकनीकी सत्र का शुभारंभ हुआ। त्रि-स्तरीय वार्ता का मुख्य विषय कोविड-19 का बुजुर्गों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव, भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव औरवपर्यटन उद्योग पर प्रभाव था। अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो. टी. एन. सिंह ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ रहे असर पर चर्चा करते हुए कहा कि अल्पकाल में हमारे देश को अवश्य ही कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा लेकिन भविष्य में हम इससे उबर कर एक संमप्रभुता सम्पन्न विकसित राष्ट्र के रूप में आ खड़े होंगे।

सत्र के विशिष्ट अतिथि तथा समाज कार्य विभाग महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के डीन औरवअध्यक्ष प्रो. संजय ने बताया की जनता के जीवन में ठहराव सा आ गया है, जो सतत विकास के लक्ष्यों को कहीं न कहीं सार्थक कर रहा है। लोग संसाधनों के सीमित प्रयोग की ओर बढ रहे हैं। जो कि मितव्यियिता की ओर इंगित करता है। बस गौरतलब यह होगा कि सम्पूर्ण विश्व पर आई हुयी इस मंदी का प्रभाव तीसा की मंदी जैसी न हो।

मुख्य वक्ता के रूप मे समाज कार्य विभाग महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. वंदना सिन्हा ने बुजुर्गों के साथ अति सम्मानजनक और संवेदनशील रवैया बरतने को कहा। साथ ही साथ परिवारीजनों को उनका विशेष ख्याल रखने, उनके अकेलेपन को सकारात्मकता व ऊर्जावान तरीके के साथ दूर करने की बात पर बल दिया। चिकित्सा विज्ञान संस्थान बीएचयू की डॉ. नीति सिंह ने बताया कि बुजुर्गों को इस महामारी से डरने की आवश्यकता नहीं है। हमें दिव्यांगजनों का विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता है।

तकनीकी सत्र के द्वितीय भाग में डीएवी पीजी काॅलेज के अर्थशास्त्र विभाग के डॉ. सिद्धार्थ सिंह ने कोविड-19 के पर्यटन क्षेत्र पर प्रभावों की विस्तृत चर्चा की।आगे पर्यटनपर पड़ने वाले प्रभाव को बताते हुए डॉ. कुंदन सिंह ने मेडिकल पर्यटन क्षेत्र के विकसित होने की संभावना पर बल दिया।

प्रशनों व जिज्ञासाओं का समाधान डॉ. अजीत कुमार शुक्ला ने किया। अनय विशिष्ट जनों में डॉ. मोनिका, डॉ. राकेश तिवारी, डॉ. रंजू नारंग, डॉ. सतीष कुशवाहा, डॉ. स्वाति मिश्रा, डॉ. योगिता बेरी, प्रो. बृजेश कुमार सिंह, प्रो. निरंजन सहाय, डॉ. शेफालिका राय,डॉ. स्मिता,डॉ. हेरांब मिश्रा, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. पुनीता पाठक, डॉ. रामकीर्ती सिंह, डॉ. अर्चना सिंह और छात्र -छात्राएं उपस्थित थें। अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम समन्वयक डा. केके. सिंह, संचालन अर्थशास्त्र विभाग के डॉक्टर पारिजात सौरभ द्वारा तथा धन्यवाद ज्ञापन उर्जस्विता सिंह द्वारा किया गया।