MGKVP : Online परीक्षा का प्रस्ताव खारिज, OMR शीट पर होंगी सेमेस्टर की परीक्षाएं
Varanasi : Covid-19 के चलते पूरे देश में Lockdown किया गया है। इस दौरान सभी विद्यालय व यूनिवर्सिटी भी बन्द है। कोर्स पूरा कराने के लिए शिक्षक ऑनलाइन क्लासेज भी ले रहे है। इसी बीच महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन ने इस वर्ष जुलाई से होने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं में बहुविकल्पीय प्रश्न का आधार पर परीक्षा लेने का निर्णय किया है।
कुलपति प्रो. टीएन सिंह ने बताया कि स्नातकोत्तर सेमेस्टर की परीक्षाएं ओएमआर शीट पर कराई जाएंगी। परीक्षार्थियों को दो घंटे में 100 प्रश्नों का उत्तर देना होगा।परीक्षा में दीर्घ व लघु उत्तरीय के बजाय Multiple choice प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसके चार ऑप्शन होंगे और सही उत्तर पर अभ्यर्थियों को काले पेन या पेंसिल से भरना होगा।
याद होगा, गत दिनों इस संदर्भ में बैठक किया गया था। जिसके बाद परीक्षा समिति ने इसकी मंजूरी दी। अब इस प्रस्ताव को वित्त समिति से मंजूरी मिलने के बाद ओएमआर आधारित प्रश्नपत्र बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया की इससे कंप्यूटर से मूल्यांकन कर कम समय में परिणाम जारी किया जा सकेंगे। वही, विद्यापीठ में ग्रामीण व नगर दोनों क्षेत्रों के विद्यार्थी पढ़ते हैं। इसे देखते हुए विवि की परीक्षा समिति ऑनलाइन परीक्षा का प्रस्ताव खारिज कर दी है।