MGKVP : july से शुरू होंगी UG-PG की परीक्षाएं, 13 दिनों में खत्म करने का निर्णय
Varanasi : lockdown के चलते सभी शिक्षण संस्थाएं बन्द चल रही है। विद्यार्थियों की पढ़ाई व कोर्स कम्प्लीट करवाने के लिए अधिकांश शिक्षण संस्थाए ऑनलाइन क्लासेज चला रही है। इसी बीच महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने स्नातक (UG) की वार्षिक व स्नातकोत्तर (PG) की सेमेस्टर परीक्षाओं को जुलाई में कराने का निर्णय लिया है।
कुलपति प्रो. टीएन सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित परीक्षा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। उन्होने बताया कि सेमेस्टर व वार्षिक परीक्षाएं तीन पालियों में तीन घण्टे की जगह दो घण्टे में कराई जाएगी।जिसपर सहमति बनी है।यूजी की अवशेष व पीजी की परीक्षाएं महज 13 दिनों में ही खत्म कर लेने का निर्णय लिया गया है। वहीं स्नातक की अब तक हो चुकी परीक्षाओं का मूल्यांकन तत्काल शुरू कराने का निर्णय भी लिया गया।