Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट 

अधेड़ ने की खुदकुशी : परिवार के लोगों के बताने पर पहुंची पुलिस, बेटे करते हैं मजदूरी

Varanasi : बड़ी पटिया इलाके में रहने वाला कतवारू पटेल (52) ने सोमवार की देर रात फांसी लगाकर जान दे दी। मंगलवार को सुबह तकरीबन 11 बजे तक दरवाजा नहीं खुलने पर पत्नी शुशीला ने दरवाजा पीटा। कोई जबाब नहीं मिला। भेलूपुर पुलिस को बताया गया।

पहुंचे SHO रमाकांत दुबे ने दरवाजा तुड़वा कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। कतवारू को दो बेटे चंदन (22) और कुश (20) हैं। दोनों मजदूरी करते हैं। परिवार के लोगों का कहना है कि कतवारू इधर बीच डिप्रेशन में चल रहे थे।

You cannot copy content of this page