ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत : परिजनों में मचा कोहराम
Varanasi : जंसा थाना क्षेत्र के नगईपुर गांव के सामने चौखंडी रेलवे स्टेशन के पश्चिम रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के मुताबिक, जंसा थाना क्षेत्र के गहरपुर गांव निवासी महेंद्र प्रताप गोंड उम्र (46) का शनिवार को नगईपुर गांव के सामने रेलवे ट्रैक पर छत विक्षत शव मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराना शुरू किया। थोड़ी ही देर बाद मृतक की पहचान महेंद्र प्रताप गोंड, निवासी गहरपुर के रूप में हुई। ग्रामीणों के अनुसार परिवार में आए दिन पति पत्नी के बीच विवाद होता रहता था। मृतक दो पुत्रों का पिता बताया जा रहा है। मृतक बुनकारी का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। वही पत्नी बिंदा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।