संदिग्ध हाल में अधेड़ की मौत : जहर देकर मारने का आरोप, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है
Varanasi : बड़ागांव थाना क्षेत्र के भेलखा गांव में शनिवार को 50 वर्षीय भोनू गौड़ की बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई।
बेटे ने चाचा-चाची पर पिता को जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। बड़ागांव पुलिस ने मामले में चार नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
भानू के बेटे मनीष ने बताया कि 26 अगस्त को पिता को लेकर चाचा मदन और सुनील व चाची शिवकुमारी जमीन की लिखा-पढ़ी कराने पिंडरा तहसील गए थे।
आरोप लगाया कि इसी दौरान पानी की बोतल में जहर मिलाकर पिला दिया। घर वापस आने के बाद हालत बिगड़ने पर भोनू को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पिता की हालत गंभीर होने पर बेटे ने 31 अगस्त को बड़ागांव पुलिस से लिखित शिकायत की। शनिवार दोपहर भोनू गौड़ की मौत हो गई।
रविवार को पोस्टमार्टम के बाद देर शाम अंतिम संस्कार हुआ। थाना प्रभारी ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।