तहसील का जायजा लेने पहुंचे मंत्री : SDM और तहसीलदार के नदारद होने पर DM और संबंधित सचिव से की बात, लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर निस्तारित करने के निर्देश दिए
Jaunpur : राज्य के राज्यमंत्री राजस्व अनूप प्रधान वाल्मीकि बदलापुर तहसील का जायजा लेने पहुंचे। वहां भीड़ ज्यादा थी। तहसील में तहसीलदार और SDM मौजूद नहीं थे। राजस्व मंत्री ने इसकी जानकारी राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव सुधीर गर्ग को दिया। DM जौनपुर को भी अवगत कराया।
शुक्रवार को भीड़ होने के बावजूद कोई भी सक्षम अधिकारी वहां मौजूद नहीं था। राजस्व मंत्री ने उपस्थिति पंजिका देखा। उसमें भी लापरवाही देखने को मिली। रजिस्टर चेक किया जिसमें आईजीआरएस और लोगों की शिकायतें संबंधी समस्याएं मौजूद थीं।
उन्होंने उन समस्याओं में से संबंधित लोगों को फोन भी किया। उनसे जानकारी ली कि आपको आपका प्रमाण पत्र सही समय पर मिला कि नहीं? राजस्व मंत्री अनूप प्रधान वाल्मीकि ने लोगों की समस्याओं को भी सुना। उनके निस्तारण संबंधी आश्वासन दिया। मंत्री ने वहां पर उपस्थित विभाग से संबंधित लोगों को निर्देश दिया कि लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो, उनके प्रमाण पत्र संबंधित शिकायतों का निस्तारण तेजी से हो।
कहा, कोशिश हो कि बार-बार किसी को तहसील न आना पड़े। उनकी समस्या जल्द से जल्द निस्तारित की जाए। मंत्री ने तहसील में उपस्थित वकीलों से भी मुलाकात की। उनकी समस्याओं को सुना। निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
