Varanasi के प्रभारी मंत्री ने CM Yogi को एक करोड़ 4 लाख 58 हजार 204 रूपये का चेक किया भेंट
Varanasi : UP के Chief Minister Yogi Adityanath को Lucknow उनके आवास पर गुरुवार को नगर विकास राज्यमंत्री और Varanasi के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन ने Varanasi के दानवीरों द्वारा PM Care Fund, Chief Minister District Relief Fund Uttar Pradesh Covid Care Fund में एक करोड़ 4 लाख 58 हजार 204 रूपये का चेक भेंट किया।
Covid-19 महामारी की चुनौतियों से निपटने के लिए राहत एवं बचाव कार्य के लिए Varanasi के अनेक दानदाता व्यक्तियों, स्वयंसेवी संस्थाओं संगठनों, समूह, धार्मिक संगठनों आदि द्वारा पीएम केयर फंड में अब तक कुल ₹64,12,082 तथा चीफ मिनिस्टर डिस्ट्रिक्ट रिलीफ फंड/ उप्र कोविड केयर में ₹40,46,122/ कुल धनराशि ₹1,04,58,204/ का चेक उपलब्ध कराया गया है। जिसे जिला प्रशासन द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेंट किए जाने के लिए मंगलवार को उत्तर प्रदेश के नगर विकास और जनपद के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन को उपलब्ध कराया गया था।